बिलासपुर। कोटा क्षेत्र में रहने वाले युवक गांव के लोगों के नाम पर सिम निकलवाकर दूसरे प्रदेशों में रहने वाले ठग गिरोह के पास बेच रहे थे। राजस्थान और दूसरे प्रदेश में पकड़े गए ठग गिरोह के सदस्यों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने म्यूल एकाउंट और फर्जी सिम की जानकारी जुटाई।
इसके आधार पर कोटा पुलिस ने पांच आरोपित को गिरफ्तार किया है। कोटा थाना प्रभारी आईपीएस सुमित कुमार ने बताया कि एसपी रजनेश सिंह ने साइबर क्राइम पोर्टल में दर्ज शिकायत के आधार पर सिम बेचने वाले एजेंट की जांच के निर्देश दिए हैं।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
इस पर एसीसीयू की टीम ने साइबर क्राइम पोर्टल से मिली जानकारी के आधार पर जांच के बाद कोटा क्षेत्र के पीओएस एजेंट अंशु श्रीवास (19) निवासी पथर्रा कोटा, फिरोज अंसारी (19) निवासी फिरंगीपारा कोटा, मुकुल श्रीवास (21) निवासी फिरंगीपारा कोटा, द्वारिका साहू (23) निवासी डाक बंगलापारा कोटा और जय पालके (20) निवासी नवागांव कोटा को पकड़ लिया।
थंब इंप्रेशन लेकर जारी करते थे सिम
पूछताछ में बताया कि सिम लेने आए ग्राहकों से दो बार थंब इंप्रेशन लेकर उनके नाम पर सिम जारी कर लेते थे। इसे दूसरे प्रदेश में रहने वाले ठग गिरोह के पास बेच देते थे।
पुलिस की टीम धोखाधड़ी के मामले की जांच कर रही पुलिस को म्यूल एकाउंट की जांच कर रही है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कोटा क्षेत्र के कुछ युवक दूसरे के नाम पर बैंक एकाउंट खुलवाकर दूसरे प्रदेश में रहने वाले लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं।